कल पता चलेगा 2019 में झारखण्ड पर किस दल या गठबंधन का होगा कब्जा?
कल का जो नगर निकाय चुनाव परिणाम आयेगा, वह बतला देगा कि झारखण्ड में 2019 के लोकसभा या विधानसभा चुनाव में जनता किस दल के साथ रहेगी। कल के नगर निकाय का चुनाव उन दलों के लिए भी खास है, जो फिलहाल झारखण्ड में अपनी खोई शक्ति को पुनः संचित करने के प्रयास में लगे है।
सर्वाधिक फिलहाल खराब स्थिति झारखण्ड विकास मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल तथा अन्य वामपंथी दलों का है,