कोविड सेन्टर धनबाद में एक पियक्कड़ ने दारु क्या पी ली, शरीफों के साथ दारु पीनेवाले भी आंदोलनकारी हो गये, सरकार को कटघरे में खड़ा करने लगे
आज सुबह से ही धनबाद कतरास की एक घटना सोशल साइट पर जमकर वायरल हो रही है। लोग खुब इस पर अपनी भड़ास निकाल रहे है, और हेमन्त सरकार पर चुटकी भी ले रहे हैं, साथ ही इसके लिए उन्हें कटघरे में भी खड़े कर रहे हैं। कटघरे में खड़ा करनेवाले वे हैं, जो कभी धनबाद के ही गांधी सेवा सदन में दारु, मुर्गा, सिगरेट का सेवन कर चुके हैं। भाजपा समर्थकों की तो बात ही छोड़ दीजिये, उन्हें तो बस मौका मिलना चाहिए, वे भूल जायेंगे कि उनकी सरकार ने ही कभी परचून के दुकान तक पर शराब बेचने की व्यवस्था कर दी थी।
Read more