IAS/IPS बनेंगे, अफरात पैसे कमायेंगे, पर अच्छा इंसान नहीं बनेंगे, देश बनाने का ठेका हम क्यों लें?
पिछले ही साल की बात है, सीबीएसई 10वीं की परीक्षा और झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आ चुके थे। ऐसे समय में, रांची से प्रकाशित अखबारों व चैनलों में, जैसा कि होता है, विभिन्न स्कूलों के उतीर्ण छात्र-छात्राओं के फोटो सहित उनके आगे की सोच के संवाद प्रकाशित किये गये थे। कोई आईएएस तो कोई आईपीएस, कोई इंजीनियर तो कोई डाक्टर बनने का सपना देख रहा था, संभव है ये बन भी जाये,
Read more