चुनाव के शोर में दब गई जालियांवाला बाग के उन सैकड़ों शहीदों की चीखें, भूल गये भारतीय उन्हें याद करना
आज जालियांवाला बाग हत्याकांड के पूरे 100 साल हो गये, आज ही के दिन जनरल डायर ने सैकड़ों निहत्थे लोगों को घेरकर मौत के घाट उतार दिया था। यह ब्रिटिश शासन की क्रूरता और दमन की पराकाष्ठा थी, यहीं जालियावालां बाग हत्याकांड है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम की दिशा ही बदल दी, अनगिनत युवा क्रांतिकारियों के हृदय में ब्रिटिश शासन के खिलाफ ऐसी नफरत की बीज बो दी,
Read more