हार्स ट्रेडिंग मामले में रघुवर को अभियुक्त बनाने के बाद CM हेमन्त को मिला सरयू का साथ, रघुवर ने बाबू लाल से दोस्ती बढ़ाने में लगाया दिमाग

हार्स ट्रेडिंग केस में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी अभियुक्त बना दिये जाने, रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज केस में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी अप्राथमिक अभियुक्त बना दिये जाने के बाद झारखण्ड की राजनीति में उबाल आ गई है। ज्ञातव्य है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा हार्स ट्रेडिंग मामले में आदेश दिये जाने के बाद केस में सिर्फ तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार और एडीजी अनुराग गुप्ता को अभियुक्त बनाया गया था, अब रघुवर दास को भी अभियुक्त बना दिया गया है।

Read more

मजबूरी जो न करा दें, जिन्हें कल दिल से लगाया, आज उन्हीं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी

रांची से प्रकाशित विभिन्न अखबारों में समाचार छपे हैं। समाचार यह है कि एडीजी अनुराग गुप्ता और मुख्यमंत्री रघुवर दास के तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार अब प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ रांची के जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई हैं। इनके खिलाफ गृह विभाग के अंडर सेक्रेटरी अविनाश ठाकुर के बयान पर भादवि की धारा 171बी, 171सी, 171ई, 171एफ के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी कांड संख्या 154/18 हैं।

Read more