चक्रधरपुर में आयोजित भाजपा की सभा ने लक्ष्मण गिलुवा और अमित शाह दोनों के हाथ-पांव फूला दिये

आप माने या न माने, पर सच्चाई यही है कि चक्रधरपुर में 2 दिसम्बर को आयोजित भाजपा की सभा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भी हाथ-पांव फूला दिये हैं। दोनों को इस बात का आभास हो गया है कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की गाड़ी भयंकर दलदल में फंस चुकी है, और फिलहाल इससे उबरने का कोई फार्मूला दिख नहीं रहा।

Read more

जब नाथूराम गोडसे चौक बन ही गया तो सरकार बताए, झारखण्ड गांधी की नीतियों पर चलेगा या गोडसे की नीतियों पर

शर्मनाक, जो झारखण्ड के चक्रधरपुर से समाचार आ रहा हैं, वह बता रहा है कि देश किस रास्ते पर जा रहा है? आश्चर्य है कि गुमराह लोग गलत पर गलत किये जा रहे हैं, पर सरकार और उनके लोग उनकी गलतियों पर पर्दा ढंक रहे हैं, आंखें मूंद ले रहे है। ऐसे हालत में जब सरकार और उनके लोग ऐसी हरकतों पर आंख मूंद लें तो झारखण्ड की अमनपसंद जनता और बुद्धिजीवियों को आगे आना चाहिए और इसका कड़ा विरोध करना चाहिए।

Read more