स्मार्ट सिटी बनवानेवाली रघुवर सरकार के पास न दवा है न एंबुलेंस

जो सरकार बच्चों को एक रुपये की दवा तक न उपलब्ध करा सकें, उसे सत्ता में रहने का क्या अधिकार है? जी हां, ये हालात है झारखण्ड के। यहां की सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, स्मार्ट सिटी बनाने की बात करती है, अपनी ब्रांडिग के लिए करोड़ों खर्च कर रही हैं, पर दुसरी ओर हमारे नौनिहालों को एक रुपये तक की दवा उपलब्ध कराने में ये सरकार असमर्थ है। आज गुमला में एक ऐसी घटना घटी है, जो हृदय को चीर देनेवाला है।

Read more