कोरोना का असर, पढ़े-लिखे जाहिलों ने गरीबों का जीना किया दुश्वार, प्रशासन लाचार, राशनवालों ने दिखाया अपना असली चेहरा, सभी समानों के बढ़ाए दाम
जैसा कि सर्वविदित था और वही हुआ, उधर हेमन्त सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की, और इधर पढ़े-लिखे जाहिलों ने राशनों की दुकान पर भीड़ बढ़ा दी। इन पढ़े-लिखे जाहिलों को लगा कि अब देश की मिट्टी चावल-दाल, और अन्य सामग्रियां उपजाना ही बंद कर देगी, और लीजिये राशन दुकानों पर ऐसे उमड़ पड़े और लंबी-लंबी सूची दुकानदारों को थमाने लगे कि इन दुकानदारों की बांछे खिल गई।
Read more