M V RAO ने पत्रकारों से कहा, ये मत भूलिये कि कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, सांप्रदायिकता का संक्रमण

कोरोना आज है, कल नहीं रहेगा, मगर सांप्रदायिकता का संक्रमण, कोरोना से ज्यादा खतरनाक है। देश को इस तरह मत बांटिये, कि देश, देश ही नहीं रहे, अगर देश ही नहीं रहेगा तो हिन्दू कहां रहेगा और मुसलमान कहां रहेगा? पॉलिटिशियन्स को उनका अपना काम करने दिजिये, मगर पोलिसिंग और जर्नलिज्म में पॉलिटिक्स मत आने दिजिये। अपनी लेखिनी से किसी को मत भड़काइये, इतनी नफरत मत पैदा करिये, घृणा की जगह शांति का बीजारोपण करिये।

Read more

अंग्रेजों से भी खतरनाक हैं हमारे देश के नेता, आइये इनसे अपने देश को बचाएं

पार्टी कोई हो, नेता सभी एक हैं। ये अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक है। आप इनकी तुलना जनरल डायर से भी कर सकते है, जिसने जालियांवाला बाग हत्याकांड कराया था। अंग्रेज तो देशभक्त भी थे, उनसे आप देशभक्ति तो सीख ही सकते हैं। क्या कोई भी व्यक्ति या नेता बता सकता है कि किस अंग्रेज ने अपने देश ब्रिटेन या ब्रिटेन को लोगों के खिलाफ आग उगला या ब्रिटेन के साथ गद्दारी की।

Read more