M V RAO ने पत्रकारों से कहा, ये मत भूलिये कि कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, सांप्रदायिकता का संक्रमण
कोरोना आज है, कल नहीं रहेगा, मगर सांप्रदायिकता का संक्रमण, कोरोना से ज्यादा खतरनाक है। देश को इस तरह मत बांटिये, कि देश, देश ही नहीं रहे, अगर देश ही नहीं रहेगा तो हिन्दू कहां रहेगा और मुसलमान कहां रहेगा? पॉलिटिशियन्स को उनका अपना काम करने दिजिये, मगर पोलिसिंग और जर्नलिज्म में पॉलिटिक्स मत आने दिजिये। अपनी लेखिनी से किसी को मत भड़काइये, इतनी नफरत मत पैदा करिये, घृणा की जगह शांति का बीजारोपण करिये।
Read more