धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की चमचई को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ठुकराया

धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा की जा रही चमचई को आखिरकार मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ठुकरा दिया। ज्ञातव्य है कि धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने धनबाद की कांको मठ से गोल बिल्डिंग जानेवाली सड़क को मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम से घोषित करा दिया था, जिसकी आलोचना यत्र-तत्र-सर्वत्र होने लगी। जब बात मुख्यमंत्री रघुवर दास तक पहुंची तब उन्होंने एक्शन लिया और टिवटर के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कर दी।

Read more

ये चमचई नहीं तो और क्या है? अब CM रघुवर दास के नाम से जाना जायेगा, धनबाद का एक सड़क

CM की भक्ति में आकंठ डूबे धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने धनबाद की एक सड़क को रघुवर के नाम से घोषित करा दिया, जिसको लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है, और इसे लेकर आंदोलन करने की धमकी दे डाली है। चूंकि धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, तन और मन दोनों से विशुद्ध भाजपाई है। वे भाजपा से अलग कुछ सोचते नहीं।

Read more