तेज प्रताप प्रकरण पर लालू प्रसाद का परिवार ‘घर फूटे गवांर लूटे’ लोकोक्ति का शिकार

फिलहाल पूरे देश में जो प्रमुख राजनीतिक दल हैं, वे आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर, अभी से ही जोर-आजमाइश में लगे हैं, अपने प्रतिद्वंदियों को पटकनी देने के लिए नाना प्रकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए राजनीतिक पैतरें ढूंढ रहे हैं, इधर स्वयं बिहार में भाजपा और जदयू ने अपनी सारी वैचारिक मतभेदों को भूलाकर, बिहार में लालू प्रसाद की पार्टी राजद के खिलाफ सशक्त मोर्चाबंदी कर दी हैं,

Read more

लालू परिवार के आगे भक्ति प्रदर्शित करने के लिए बिहार के संपादकों-पत्रकारों के बीच मची होड़

लो भाई। बिहार व देश के महान नेता तथा चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी बिहार की राजधानी पटना में धूमधाम से संपन्न हो गई। देश के बड़े-बड़े नेता, बाबा से उद्योगपति बने रामदेव तथा समाज के प्रबुद्ध वर्गों के साथ-साथ बिहार से छपनेवाले बड़े-छोटे अखबार-चैनल-पोर्टल के लघु-वृहत्त संपादकों-पत्रकारों के समूहों ने भी मस्ती काटी, लालू भक्ति दिखाई।

Read more