दो मई की औपचारिकता सिर्फ बाकी, हफीजुल गंगा नारायण सिंह पर भारी, मधुपुर में झामुमो की जीत पक्की

झारखण्ड के मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव संपन्न हो गया। इस उपचुनाव में रिजल्ट समझिये निकल चुका है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हफीजुल भारी मतों से चुनाव जीत चुके हैं। आप झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को इसके लिए आज ही बधाई दे दीजिये। भारतीय जनता पार्टी के लोग गंगा नारायण सिंह को जीताने के लिए बहुत पापड़ बेले, मतलब उन्हें टिकट दिलाने से लेकर चुनाव जीताने तक, पर लगता है कि वो सारे पापड़ बेलने उनके लिए महंगे पड़ गये।

Read more

दुमका-बेरमो की जनता ने कहा उन्हें हेमन्त पसन्द हैं, भाजपा को किया दूर से प्रणाम, सत्तारुढ़ दल की बल्ले-बल्ले

झारखण्ड में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में जिस प्रकार सत्तारुढ़ दल ने सफलता पाई है, उससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आगे या पीछे भाजपा में कोई ऐसा नेता नहीं, जो वर्तमान में हेमन्त सरकार को चुनौती दे दें। विद्रोही24.कॉम ने पूर्व में ही इस बात की संभावना जाहिर कर दी थी कि जिस प्रकार से भाजपा नेताओं का समूह विलो द बेल्ट झामुमो नेताओं पर प्रहार कर रहा हैं, वो साफ बता रहा है कि आखिर इस राज्य में कौन मजबूत है, सत्तारुढ़ दल या विपक्ष।

Read more

भाकपा माले ने उपचुनावों में विपक्ष को जिताने के लिए जनता का किया अभिनन्दन

बैंककर्मियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए पार्टी केन्द्रीय कमिटी की ओर से पार्टी महासचिव का. दीपंकर ने उपचुनावों में विपक्ष को जिताने के लिए जनता का अभिनन्दन करते हुए कहा कि इन चुनाओं में भाजपा की करारी हार, जनता का भाजपा के खिलाफ बढ़ते गुस्से का परिचायक है। मोदी शासन के इन चार वर्षों में देश के गाँव – शहरों के गरीब किसानों से लेकर व्यापक छात्र – युवा तथा व्यापारी समेत सभी तबकों के आम जन बुरी तरह त्रस्त हैं।

Read more

हेमन्त ने कहा – चुनाव तो बहाना था, दरअसल जनाब को आइना दिखाना था

सिल्ली व गोमिया में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने शानदार जीत हासिल की है। सिल्ली में जहां उन्होंने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को मात दी, वहीं गोमिया में रघुवर दास के चक्रव्यूह को तोड़ा ही नहीं, बल्कि उनके प्रत्याशी को तीसरे नंबर पर धकेलवा दिया। इस उपचुनाव में महानायक के रुप में उभरे नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने एक तरह से दिखला दिया कि कोई नहीं है, उनके टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में।

Read more

सिल्ली और गोमिया विधानसभा उपचुनाव में संपूर्ण विपक्ष ने झामुमो प्रत्याशियों को दिया समर्थन

सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने संपूर्ण विपक्ष की एक आवश्यक बैठक बुलाई। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन के आवास पर संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से संपूर्ण विपक्ष ने भाजपा गठबंधन को दोनों सीटों पर करारा शिकस्त देने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

Read more