किसी ने भी “भारत बंद” नहीं बुलाया, पर केवल अफवाहों में हो गया “भारत बंद”
आज भारत बंद है। ये भारत बंद किसने बुलाया? किसी को पता ही नहीं। कमाल इस बात की है कि भारत सरकार और विभिन्न राज्यों की सरकारों ने इस बंद को लेकर ऐसा ऐहतियात बरता, कि पूछिये मत। राजस्थान में तो धारा 144 लगा दिया गया। झारखण्ड और बिहार के कुछ इलाकों में केवल सोशल साइट पर कुछ सिरफिरे लोगों द्वारा अफवाह उड़ा दिये जाने से कुछ इलाकों में असामाजिक तत्वों का समूह सड़कों पर उतर गया और टायर जलाकर आगजनी भी की,
Read more