अफसाना के शव मिलने के पांच दिन बाद CM रघुवर के IPRD ने लापता होने का विज्ञापन निकाला
सीएम रघुवर दास के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का कमाल देखिये। जिस लड़की की पांच दिन पहले शव मिल चुकी है, जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक आ चुका है, जिस अफसाना परवीन के शव को उसके परिवार वाले पहचान चुके हैं, उस अफसाना परवीन का आज लापता होने तथा उसकी सूचना शीघ्र विज्ञापन में छपे पुलिस अधिकारियों को देने का, विज्ञापन प्रकाशित कर रही है।विज्ञापन संख्या है – पीआर 182536 पुलिस (18-19) (D)।
Read more