हम योग में भी राजनीति घुसेड़ेंगे, भारत की महान परम्परा व संस्कृति को चोट पहुंचायेंगे चाहे संयुक्त राष्ट्र संघ ही उसका आर्गेनाइजर क्यों न हो?
माफ करिये हर चीज में घटिया स्तर की राजनीति को घूसेड़ना ठीक नहीं। योग को योग ही रहने दिया जाय, अगर किसी को योग में भी नरेन्द्र मोदी या भाजपा दीखता है, तो ऐसे लोगों को हम क्या कहें? हम तो इतना जानते हैं कि योग भारत की मिट्टी से जुड़ा है। यह विश्व को भारत की देन हैं। जिसको लेकर संपूर्ण मानव जाति सजग हुई है और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए योग को अब अपना माध्यम बनाने का प्रयास शुरु कर दिया है।
Read more